Friday, July 14, 2017

Sawan Ke Achuk Upay

Sawan Ke Achuk Upay


सावन के अचूक उपाय


सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इस महीने में भक्त तरह-तरह के उपाय कर भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान अचूक उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से महादेव आपकी हर इच्छा पूरी कर सकते हैं।

Wednesday, July 12, 2017

Sawan mei shivling pe chadhaye ye cheeze

Sawan Mei Shivling pe Chadhaye ye Cheeze

Sawan Maas ke Upay in Hindi

सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीज़ें, मिलेंगे शुभ फल

सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है। शिवपुराण के अनुसार सावन माह में शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से विशेष फल मिलते हैं। जानते है शिवलिंग पर कौनसी चीज चढाने से क्या फल मिलते हैं।

सावन (श्रावण) के उपाय

Friday, July 7, 2017

Guru Purnima Ke Jyotish Upay

Guru Purnima Ke Jyotish Upay


आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गुरु पूजा का विशेष विधान है। ज्योतिष शास्त्र में भी गुरुपूर्णिमा का विशेष महत्व है। जिन लोगों की कुंडली में गुरुप्रतिकूल स्थान पर होता है, उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते है। वे लोग यदि गुरु पूर्णिमा के दिन नीचे लिखे उपाय करें तो उन्हें इससे काफी लाभ होता है। यह उपाय इस प्रकार हैं-

गुरु पूर्णिमा के ज्योतिष उपाय | Guru Purnima Ke Jyotish Upay


Guru Purnima 2017

Guru Purnima 2017

जय गुरुदेव


आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है और इसी के संदर्भ में यह समय अधिक प्रभावी भी लगता है. इस वर्ष गुरू पूर्णिमा 9 जुलाई 2017, को मनाई जाएगी. गुरू पूर्णिमा अर्थात गुरू के ज्ञान एवं उनके स्नेह का स्वरुप है. हिंदु परंपरा में गुरू को ईश्वर से भी आगे का स्थान प्राप्त है तभी तो कहा गया है कि हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर. इस दिन के शुभ अवसर पर गुरु पूजा का विधान है. गुरु के सानिध्य में पहुंचकर साधक को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त होती है.

गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह दिन महाभारत के रचयिता कृष्ण द्वैपायन व्यास का जन्मदिन भी होता है. वेद व्यास जी प्रकांड विद्वान थे उन्होंने वेदों की भी रचना की थी इस कारण उन्हें वेद व्यास के नाम से पुकारा जाने लगा.

Monday, May 1, 2017

How to Reduce Bad Effects of Rahu Ketu


How to Reduce Bad Effects of Rahu Ketu


How To Reduce Bad Effects Of Rahu and Ketu, Natural remedies to get rid of malefic Rahu and Ketu impacts, inauspicious Rahu and Ketu remedies, Astrology Remedies for Rahu and Ketu or Rahu and Ketu, how to make Rahu and Ketu strong.

Before starting this article let me clear a very important concept related to Malefic Rahu and Ketu and weak Rahu and Ketu. Malefic Rahu and Ketu means when Rahu and Ketu sits with enemy zodiac then it becomes malefic but weak Rahu and Ketu may be positive or negative. In this article we are going to see only remedies of malefic Rahu and Ketu. There are different solutions of malefic and weak Rahu and Ketu so don't be confused. 

Monday, January 30, 2017

Mystery Behind Third eye of Lord Shiva



Mystery Behind Third eye of Lord Shiva



शिव के तीसरे नेत्र का रहस्य


जब कभी भी अध्यात्मिक चर्चाओं का दौर चल पड़ता है और उसी प्रवाह में भोलेनाथ अर्थात शिव के बारे में बात होने लगे तो एक तस्वीर मानस-पटल पर साफ़ रहती है,कि,शिव बड़े ही भोले देवता हैं,लेकिन क्रोधित होने पर वे तांडव करने लगते हैं,नृत्य के चरम पर उनके ललाट पर स्थित उनका तीसरा नेत्र खुलता है और सबकुछ भस्म!अब बात करें तीसरे नेत्र की तो क्या वास्तव में शिव के ललाट पर दो नेत्रों के समान तीसरा नेत्र होता है!अगर होता भी है तो उसमें ऐसा क्या है,कि वह केवल क्रोध आने पर ही खुलता है सामान्य अवस्था में बंद रहता है

Monday, January 23, 2017

Saturn Sagittarius Transit 2017 Predictions

Saturn Sagittarius Transit 2017 Predictions

 शनि का धनु राशि में प्रवेश 26 January 2017


 ■ मेष
मेष लग्न में दशम और एकादश भाव का स्वामी शनि अब आपके अष्टम भाव से नवम भाव अर्थात भाग्य स्थान में प्रवेश करेगा जहाँ से इसकी सीधी दृष्टि एकादश भाव में , पराक्रम भाव में तथा छठे भाव में होगी . शनि की इस स्थिति के कारण क्रोध और हठ बढेगा . गूढ़ और प्राच्य विद्याओं में रूचि बढ़ेगी , कार्य – व्यापार में लाभ देगा तथा धन का आगमन बेहतर करेगा परन्तु आपके पराक्रम में कुछ कमी करेगा . करीबी लोगों से वाद – विवाद भी कराएगा . शत्रु परेशान कर सकते हैं . कोर्ट कचहरी के मामलों में असफलता का और अपमान का योग बनेगा . कोई असाध्य रोग भी परेशान कर सकता है . कुछ लोगों को राजदंड संभव है . यात्रा में धन की हानि संभावित है . आपकी योजनायें और प्रयास बहुत सार्थक नहीं होंगे जिसके कारण दुःख और अप्रसन्नता होने की प्रबल संभावना बनेगी . घर में किसी बड़े – बुजुर्ग या पिता का शोक हो सकता है . सहायक कर्मचारी , करीबी मित्र भी मानसिक कष्ट देंगे . कुल मिलाकर समय सावधानी का है . सबकुछ नकारात्मक होने के बावजूद अपना मकान बनाने की संभावना प्रबल रहेगी तथा जो लोग धार्मिक कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें लाभ अधिक होगा।