Mystery Behind Third eye of Lord Shiva
शिव के तीसरे
नेत्र का रहस्य
जब कभी भी
अध्यात्मिक चर्चाओं का दौर
चल पड़ता है
और उसी प्रवाह
में भोलेनाथ अर्थात
शिव के बारे
में बात होने
लगे तो एक
तस्वीर मानस-पटल
पर साफ़ रहती
है,कि,शिव
बड़े ही भोले
देवता हैं,लेकिन
क्रोधित होने पर
वे तांडव करने
लगते हैं,नृत्य
के चरम पर
उनके ललाट पर
स्थित उनका तीसरा
नेत्र खुलता है
और सबकुछ भस्म!अब बात
करें तीसरे नेत्र
की तो क्या
वास्तव में शिव
के ललाट पर
दो नेत्रों के
समान तीसरा नेत्र
होता है!अगर
होता भी है
तो उसमें ऐसा
क्या है,कि
वह केवल क्रोध आने पर ही खुलता है सामान्य
अवस्था
में
बंद
रहता
है!