Wednesday, July 12, 2017

Sawan mei shivling pe chadhaye ye cheeze

Sawan Mei Shivling pe Chadhaye ye Cheeze

Sawan Maas ke Upay in Hindi

सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीज़ें, मिलेंगे शुभ फल

सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है। शिवपुराण के अनुसार सावन माह में शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से विशेष फल मिलते हैं। जानते है शिवलिंग पर कौनसी चीज चढाने से क्या फल मिलते हैं।

सावन (श्रावण) के उपाय



जल – ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जप करते हुए शिवलिंग पर जल चढाने से हमारा स्वभाव शांत होता है। आचरण स्नेहमय होता है।

दूध – शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से उत्तम स्वास्थ्य मिलता है। शारीरिक शक्ति मिलती है।

बिल्व पत्र – शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढाने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

दही – दही चढाने से हमारा स्वभाव गंभीर होता है। कार्यों में सफलता और सुख मिलता है।

घी – शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और ताकत बढ़ती है।

शहद – शहद चढाने से हमारी वाणी में मिठास आती है।

इत्र – शिवलिंग को इत्र से स्नान करवाने से हमारे बुरे विचार नष्ट होते हैं। शांति मिलती है और विचार पवित्र होते हैं।

चंदन – शिवजी को चन्दन चढाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है। घर-परिवार और समाज में सम्मान प्राप्त होता है।

केशर – शिवलिंग पर केशर मिला हुआ जल चढाने से हमारे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है।

भांग – शिवलिंग पर भांग चढाने से हमारे विकार और बुराइयां दूर होती हैं।

No comments:

Post a Comment