Saturday, February 9, 2019

Basant Panchmi 2019 Upay


Basant Panchmi 2019 Upay


वसंत पंचमी, वीणावादिनी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है। इस दिन विद्या और बुद्धि प्राप्ति के अलावा अपने संकटों के नाश के लिए भी सरस्वती देवी से प्रार्थना की जा सकती है। 

बसंत पंचमी माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मनाई जाती है ।वर्ष 2019 में 10 फरवरी दिन रबिवार को मनाई जायेगी। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मात सरस्वती का  आशीर्वाद मिलता है इस दिन लोग मां से  विद्या तथा वाक्पटुता की कामना करते हैं।




प्रस्तुत है अचूक उपाय


  • बुद्धि में विकास के लिए वसंत पंचमी के दिन काली मां के दर्शन कर पेठा या कोई भी फल अर्पित कर ऐं ह्रीं क्लीं महा सरस्वत्यै नम:’ मंत्र का सस्वर जाप करना चाहिए
  • न्यायिक मामलों, पति-पत्नी संबंधी विवादों या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के समाधान हेतु दुर्गा सप्तशती में वर्णितअर्गला स्तोत्रऔरकीलक स्तोत्रका पाठ कर श्वेत वस्त्र का दान करने से लाभ होगा।
  • संगीत के क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं, तो मां सरस्वती का ध्यान कर केह्रीं वाग्देव्यै ह्रीं ह्रींमंत्र का जाप करें। शहद का भोग लगा कर उसे प्रसाद के रूप में वितरित करें
  • इस दिन  सभी विद्यार्थियों को मां सरस्वती की पूजा  अवश्य ही  करनी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इनकी कृपा से मंद बुद्धि भी महा विद्वान बन सकता है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन प्रत्येक विद्यार्थी के लिए सरस्वती पूजा अति शुभ दायक है
  • बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के चरणों गुलाल चढ़ाकर देवी  सरस्वती कै श्वेत वस्त्र पहनयें या अर्पण करें।इस दिन पीले फल तथा  मिष्ठान का भोग लगाएं।
  • इस दिन से अपने मस्तक पर केसर अथवा पीले  चंदन का तिलक करें  इससे ज्ञान और धन में वृद्धि होती है।
  • बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े तथा पीले आभूषण ही धारण करें।
  • इस दिन से मोर का पंख  अपने  पस रखने से विद्यार्थी का स्कूल कालेज में  मान बढता है
  • बसंत पंचमी के दिन आप अपने से  बड़े परिचितों गुरु जनों के प्रति सम्मान की भावना अवश्य ही  व्यक्त करना चाहिए। हो सके तो  उनके पास जाकर अभिवादन करें चरण स्पर्श करें तथा कुछ उपहार भी  दे सकते हैं।

इससे मां सरस्वती की कृपा मिलती है तथा यश कीर्ति बढंती है

No comments:

Post a Comment