Vastu Shastra Dosh Bina Tode Mitaye
जानिए,
बिना तोड़-फोड़ कैसे मिटाएं वास्तु दोष
बिना सोचे-विचारे मकान बनवाने पर उसमें कई वास्तु दोष आ जाते हैं। जिनका असर हमारे जीवन पर पड़ता है। वास्तु शास्त्रियों के अनुसार कुछ मामूली परिवर्तन कर इन वास्तु दोषों को आसानी से समाप्त किया जा सकता है। नीचे कुछ ऐसे ही अचूक उपाय बताए गए हैं जिनके माध्यम से घर का वास्तु दोष आसानी से दूर किया जा सकता है-
1)- यदि आपके घर की छत पर व्यर्थ का सामान पड़ा हो तो उसे वहां से हटा दें। प्लास्टर आदि उखड़ गया हो तो उसकी तत्काल मरम्मत करवा दें।
2)- यदि आपकी रसोई के गेट के ठीक सामने बाथरूम का गेट हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा देगा। इस दोष से बचने के लिए बाथरूम तथा रसोई के बीच में एक कपड़े का पर्दा या किसी अन्य प्रकार का पार्टीशन खड़ा कर सकते हैं ताकि रसोई से बाथरूम दिखाई न दे।
3)- यदि घर के दरवाजे व खिड़कियां खुलने व बंद होने पर आवाज करते हैं तो उनकी आवश्यक मरम्मत करवाएं।
4)- आग्नेय कोण में रसोई न होने पर गैस चूल्हे को रसोई के आग्नेय कोण में रखकर दोष का निवारण कर सकते हैं। और यह भी नहीं कर सकते तो आग्नेय कोण में एक जीरो वाट का बल्ब जलाकर भी इस दोष से बचा जा सकता है।
5)- यदि ईशान कोण में बोरिंग या अण्डर ग्राउंड टैंक आदि न बनवा सके हों तो ईशान में एक जल स्त्रोत लगवा कर दोष का निवारण कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment