Nimbu Mirchi Totka
निम्बू
मिर्ची क्यों लटकाया जाता है
7 निम्बू और 1 मिर्च हर दूकान,कार के बहार लटकायी जाती है
इन्हे क्यों लटकाया जाता है
क्या इनका कोई लाभ भी होता है या नहीं
अक्सर यह बहस का विषय बन जाता है
आइये जाने राज निम्बू मिर्ची लटकने का
पुरानी कथाओं के अनुसार देवी लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी को दूर रखने के लिए निम्बू मिर्ची लटकाया जाता है तांकि देवी अलक्ष्मी बाहर से ही वापीस चली जाये | निम्बू का तीखा स्वाद और मिर्ची की जलन को देवी अलक्ष्मी का भोग माना जाता है |
यदि किसी में बुरी आत्मा का प्रवेश हो गया हो तो तांत्रिक अपनी विद्या के द्वारा निम्बू मिर्ची को अभीमंत्रित कर उस के घर में लटका देते थे और उस बुरी आत्मा को निम्बू मिर्ची में कैद कर लेते थे उस बुरी आत्मा को ज्यादा दिनों तक निम्बू मिर्ची में कैद नहीं रखा जा सकता था | इसलिए तांत्रिक उस निम्बू मिर्ची को किसी ऐसे रास्ते में फैंकते थे | जहाँ से हजारों लोग उस के ऊपर से निकल जायें | इस तरह बुरी आत्मा अर्थात नकारात्मक ऊर्जा हजारों लोगों में बंट जाती थी | इस तरह उस बुरी आत्मा का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता था |
समय बीतने के साथ साथ यह एक रिवाज़ बन गया हर कोई अपने घर, दुकान के बाहर निम्बू मिर्ची लटकने लगा, परन्तु बिना अभीमंत्रित किये निम्बू मिर्ची लटकने का कोई लाभ नहीं होता | परन्तु फिर भी सड़क पर गिरे हुए निम्बू मिर्ची के ऊपर से नहीं गुजरना चाहिए, क्यों की यदि किसी व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा कम हुई या ग्रह चाल ख़राब हुई तो उस पर उसका बुरा प्रभाव हो सकता है |
समय बीतने के साथ साथ यह एक रिवाज़ बन गया हर कोई अपने घर, दुकान के बाहर निम्बू मिर्ची लटकने लगा, परन्तु बिना अभीमंत्रित किये निम्बू मिर्ची लटकने का कोई लाभ नहीं होता | परन्तु फिर भी सड़क पर गिरे हुए निम्बू मिर्ची के ऊपर से नहीं गुजरना चाहिए, क्यों की यदि किसी व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा कम हुई या ग्रह चाल ख़राब हुई तो उस पर उसका बुरा प्रभाव हो सकता है |
For More Information email me at jyotishrohit@gmail.com or call me at +91 90234 70369
to get our astrology services pay online via below link
to get our astrology services pay online via below link
No comments:
Post a Comment