Importance of
Blessings Aashirwad
आशीर्वाद का महत्व
जीवन में आशीर्वाद
का बड़ा महत्व
होता है। यदि
आप किसी का
आशीर्वाद ले रहे
हैं तो समझ
लें की आप
अपने लिए कवच
तैयार कर रहे
हैं क्योंकि कब,
कहा, किसका आशीर्वाद
काम आ जाए
कहा नहीं जा
सकता। इसलिए इस
बात का ध्यान
रखना चाहिए कि
बड़ों का सम्मान
व छोटों को
स्नेह हमेशा दें।