Shradh mei kare pitra dosh ke achook upay
जिस व्यक्ति की कुंडली
में पितृ दोष
होता है, उसके
लिए भी श्राद्ध
पक्ष का समय
विशेष होता है
क्योंकि इन 16 दिनों में
किए गए कर्मों
के आधार पर
ही पितृ दोष
से मुक्ति मिलना
संभव है। धर्म
ग्रंथों के अनुसार,
जो लोग श्राद्ध
पक्ष के दौरान
अपने पितरों का
तर्पण, पिण्डदान व श्राद्ध
नहीं करते, उन्हें
कई समस्याओं का
सामना करना पड़ता
है। उनमें से
कुछ समस्या इस
प्रकार है-
1. जिन लोगों की कुंडली
में पितृ दोष होता है
उनके यहां संतान
होने में समस्याएं
आती हैं। कई
बार तो संतान
पैदा ही नहीं होती और
यदि संतान हो
जाए तो उनमें
से कुछ अधिक
समय तक जीवित
नहीं करती है।