Sukhi shadi shuda jeevan ke achook upay
1. कन्या के सुखी
विवाहिक जीवन के
लिए विवाह के
पश्चात् जब कन्या
की विदाई होने
वाली हो तो
किसी पीले रंग
के धातु के
लोटे में गंगाजल
लेकर,उसमें थोडी
सी पिसी हल्दी
मिलाएं फिर एक
तांबे का सिक्का
उस लोटे में
डालकर कन्या के
ऊपर से 7 बार
उतार कर उसके
आगे गिरा दें,
कन्या का विवाहिक
जीवन सुखमय रहेगा
।
2. यदि कन्या विवाह के
चार दिन पूर्व
साबुत हल्दी की
७ गांठे, पीतल
के ३ सिक्के,
थोडा सा केसर,
गुड और चने
की दाल इन
सबको एक पीले
वस्त्र में बाँधकर
अपनी ससुराल की
दिशा में उछाल
दे तो उसको
अपने पति और
ससुराल के अन्य
सभी सदस्यों का
सदैव भरपूर प्यार
मिलेगा।